मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

संकल्प यात्रा पहुंची सिरोही व खोरी जमालपुर

08:22 AM Dec 30, 2023 IST
एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के गांव सिरोही व खोरी जमालपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा में पूर्व भाजपा प्रत्याशी यशबीर डागर ग्रामीणों को प्रमाण भेंट करते हुए। -हप्र

फरीदाबाद (हप्र)

Advertisement

एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के सिरोही व खोरी जमालपुर गांवों में मोदी जी की गारंटी वाली विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता यशबीर डागर मौजूद रहे। यह यात्रा का शुभारंभ करते हुए यशबीर डागर ने कहा कि भाजपा सरकार की योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने के लिए पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता दिन-रात लगा हुआ है। आज इस शिविर में सिरोही व खोरी जमालपुर गांवों के लोग मोदी व मनोहर सरकार की योजनाओं का लाभ उठा रहे है। इस मौके पर सभी को श्री डागर ने भारत देश को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने की शपथ दिलवाई। यशवीर डागर ने बताया कि भाजपा सरकार एक ऐसी सरकार है जो बिना भेदभाव के सभी समाज को साथ लेकर चलती है और गरीबों तक बिना किसी लोभ के योजनाओं को पहुंचाने का काम करती है, जिसमे लोगों के आयुष्मान कार्ड, उज्ज्वल योजना के तहत गैस सिलेंडर, फैमिली आईडी में सुधार, पेंशन योजना, आधार कार्ड सुधार और गरीबों के रोजगार के लिए मुद्रा लोन जैसी सभी योजनाओं का लाभ दिलाया। इस मौके पर यशबीर डागर के साथ खेड़ला से वीरेंद्र सरपंच, कोट गांव के सरपंच केशर, राजीव कॉलोनी से वरिष्ठ कार्यकर्ता शमशेर सिंह रावत और गांव सिरोही और गांव खोरी जमालपुर के पंच-सरपंच भी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement