For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

संकल्प सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ, नूंह के लोगों ने सुना पीएम मोदी को

08:33 AM Oct 01, 2023 IST
संकल्प सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ  नूंह के लोगों ने सुना पीएम मोदी को
नूंह में शनिवार को पीएम मोदी के ‘संकल्प सप्ताह’ कार्यक्रम को सुनते नूंह के निवासी। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 30 सितंबर (हप्र)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प सप्ताह कार्यक्रम को सुनने के लिए आकांक्षी जिले नूंह के लोग शनिवार को जिला सचिवालय पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दिल्ली में स्थित भारत मंडपम में ‘संकल्प सप्ताह’ कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
संकल्प सप्ताह देश के आकांक्षी ब्लॉकों के लिए एक हफ्ते तक चलने वाला कार्यक्रम है। ‘संकल्प सप्ताह’ आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम (एबीपी) के प्रभावी कार्यान्वयन से जुड़ा हुआ है। पीएम मोदी ने इस साल जनवरी में इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी। इसका मकसद देश के 329 जिलों के 500 आकांक्षी ब्लॉकों में सुधार करना है। नूंह के कई ब्लॉक आकांक्षी श्रेणी में आते हैं, इसलिए जिले के ब्लॉकों से जुड़े हुए लोगों ने भी पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में बढ़-कर कर भाग लिया और कार्यक्रम को सुना।
पीएम मोदी ने पंचायत और ब्लॉक स्तर के प्रतिनिधियों के साथ भी चर्चा की। जिले के आकांक्षी ब्लॉकों से कार्यक्रम में आए लोगों ने कहा कि पीएम ने देश के सबसे पिछड़े हुए जिलों को लेकर बात की है। उन्होंने कहा कि यह संकल्प सप्ताह पूरे सप्ताह चलेगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement