मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

लालपुर व ललाना पहुंची संकल्प-जनसंवाद यात्रा

08:13 AM Jan 01, 2024 IST
अम्बाला शहर ब्लाक-1 के एक गांव में संकल्प यात्रा के दौरान मुख्यातिथि अरुण भान के साथ ग्रामीण। -हप्र

अम्बाला शहर (हप्र)

Advertisement

आज ब्लॉक अम्बाला-1 के तहत गांव जलालपुर व ललाना में पहुंची विकसित भारत संकल्प -जनसंवाद यात्रा का दोनों गांवों के अनेक नागरिकों को लाभ मिला। मुख्याातिथि भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अरुण भान ने वंचित योग्य पात्रों को संबंधित लाभ के प्रमाण पत्र जारी किए और पस्थित ग्रामीण व अन्य को हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ दिलवाई। भाजपा नेता अरुण भान ने विकसित भारत संकल्प यात्रा को प्रधानमंत्री द्वारा चलाया गया एक अनूठा अभियान बताया। इसके दौरान विभिन्न सरकारी योजनाओं से वंचित लाभपात्रों को मौके पर ही लाभ दिया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत गांव जलालपुर में 9 व गांव ललाना में 25 आयुष्मान कार्ड तथा एक दिव्यांग को पेंशन संबंधी प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। उन्होंने इस मौके पर स्टालों का अवलोकन भी किया और विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं बारे जानकारी ली। उन्होंने गांव जलालपुर व ललाना में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया। यात्रा में मुख्यातिथि के साथ आए प्रतिनिधि जिला परिषद् मेंबर काका सिंह मोहड़ा ने गांव ललाना में कम्यूनिटी सेंटर के लिए 5 लाख रुपए की ग्रांट व ग्राम पंचायत के लिए ई रिक्शा देने की घोषणा की। इस मौके पर जलालपुर सरपंच गुरप्रीत, सरपंच ललाना रितू बाला, जयराम, गुरमेल सिंह, जगतार, अवतारए साहब सिंह मोहड़ी, शिव धन्यौड़ा, अनुप मोहड़ा, लाभ सिंह जलालपुर, पूर्व सरपंच बालक राम, नम्बरदार चरणजीत, सरपंच कलैरा दलजीत व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement