मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘सांझ पंजाब’ गोलमेज सम्मेलन : कृषि चुनौतियों से निपटने के लिये संगठन हुए एकजुट

07:37 AM Jul 02, 2025 IST

लुधियाना, 1 जुलाई (निस)
पंजाब के कृषि परिदृश्य को बदलने के उद्देश्य से आज यहां आयोजित एक सम्मेलन में, ‘सांझ पंजाब : स्वच्छ और न्यायसंगत कृषि भविष्य’ के लिए राउंडटेबल सम्मेलन के लिए 50 से अधिक संगठन एक साथ आए। इस कार्यक्रम ने राज्य में पराली जलाने, भूजल की कमी और कृषि विविधता में गिरावट जैसी परस्पर जुड़ी चुनौतियों से निपटने के लिए प्रतिबद्ध एक नए साहसिक गठबंधन की शुरुआत की। गोलमेज सम्मेलन में किसानों के समूह, शोध संस्थान, नागरिक समाज संगठन और सरकारी प्रतिनिधियों का एक गतिशील मिश्रण एक साथ आया। ‘सहयोग करें, एकजुट हों, प्रतिबद्ध हों’ थीम के तहत, प्रतिभागियों ने पंजाब भर में मौजूदा पहलों का मानचित्रण किया और समन्वित कार्रवाई को आगे बढ़ाने के लिए विषयगत कार्य समूहों का गठन किया। सम्मेलन के दौरान एक कॉमन मिनिमम प्रोग्राम (सीएमपी) का मसौदा तैयार किया गया, साथ ही एक सहमत समन्वय तंत्र और वास्तविक समय के अपडेट, संसाधन-साझाकरण और निर्णय लेने को सक्षम करने के लिए एक राज्यव्यापी व्हाट्सएप समूह का शुभारंभ किया गया। पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (पीएयू) के डायरेक्टर एक्सटेंशन एजुकेशन डॉ. एमएस भुल्लर, क्लीन एयर पंजाब की गुरप्रीत कौर ने बताया कि गठबंधन अगले दो महीनों में अपनी संयुक्त कार्य योजना को अंतिम रूप देने की योजना बना रहा है, जिसमें जमीनी स्तर पर प्रगति सुनिश्चित करने के लिए मासिक जांच और फॉलोअप मीटिंगें पहले से निर्धारित हैं।

Advertisement

Advertisement