किसानों के लिए 44 करोड़ जारी करने पर संजीव खन्ना ने केंद्र का जताया आभार
जीरकपुर, 26 अक्तूबर (हप्र)
डेराबस्सी के भाजपा नेता और राज्य सचिव संजीव खन्ना ने राज्य में धान की खरीद और उठान न होने के चल रहे संकट के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। खन्ना ने प्रदानमंत्री मोदी की अगवाई वाली केंद्र द्वारा इसके लिए किसानों के लिए 44 हजार करोड़ रुपये जारी करने के लिए केंद्र सरकार का आभार जताया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पंजाब के लिए एमएसपी पर फसलों की खरीद और बारदाने के लिए 2 महीने पहले 44 हजार करोड़ रुपये जारी कर दिए। बावजूद इसके पंजाब सरकार किसानों को परेशान करने के लिए और माहौल बनाने के लिए धान खरीद में देरी कर रही है। इससे किसान अपने धान की खरीद व उठाव नहीं होने के विरोध में सड़कों पर उतरने को मजबूर हो गये हैं। केंद्र ने 44 हजार करोड़ जारी किए हैं, लेकिन पंजाब सरकार किसानों को पैसा नहीं दे रही है। उन्होंने पंजाब सरकार से तत्काल कार्रवाई करने और यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि किसानों को बिना किसी देरी के धनराशि वितरित की जाए।