संजय टंडन ने धर्मगुरु का लिया आशीर्वाद
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 25 फरवरी (हप्र)
चंडीगढ़ प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं हिमाचल प्रदेश भाजपा के सह-प्रभारी संजय टंडन आज शहर में आयोजित चार कार्यक्रमों में शामिल हुए। वह पहले सेक्टर-38/ए स्थित भगवान वाल्मीकि आश्रम प्रबंधन कमेटी द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए। यहां उन्होंने विशेष रूप से उपस्थित अयोध्या में श्रीराम मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बने धर्मगुरु, डॉ. देव सिंह अद्वैती जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। संजय टंडन सेक्टर-18/ए में आयोजित ‘महिला साहित्यकार एवं पत्रकार संपर्क कवि सम्मेलन’ में अपनी पत्नी प्रिया टंडन के साथ भी शामिल हुए। कार्यक्रम का आयोजन शिक्षिका एवं आयोजनकर्ता रीटा नंदा के आवास पर हुआ। उन्होंने कार्यक्रम का हिस्सा बनी कवियत्रियों डॉ. उर्मिल कौशिक, लेखिका डॉ. संगीता शर्मा, डॉ. खुशबू, रश्मि खरबंदा, शहला जावेद, मंजू मान, शीनू वालिया, सुदेश मोदगिल और शीला गहलावत की कविताओं को भी सुना।