For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

संजय टंडन ने रोड शो के साथ दाखिल किया नामांकन

08:17 AM May 11, 2024 IST
संजय टंडन ने रोड शो के साथ दाखिल किया नामांकन
चंडीगढ़ लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी संजय टंडन रोड शो के जरिए नामांकन पत्र दाखिल करने जाते हुए। -दैनिक ट्रिब्यून
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 10 मई (हप्र)
भाजपा उम्मीदवार संजय टंडन ने अाज रोड शो के बाद उपायुक्त कार्यालय में नामांकन दाखिल किया। अक्षय तृतीया और भगवान परशुराम जयंती के शुभ मुहूर्त पर भाजपा उम्मीदवार ने नामांकन की तिथि तय की थी। उन्होंने उपायुक्त विनय प्रताप सिंह के कार्यालय में सांसद किरण खैर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्रपाल मल्होत्रा, लेफ्टिनेंट जनरल एचएस पनाग (सेवानिवृत्त, अभिनेत्री गुल पनाग के दादा) और रविंदरनाथ की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर टंडन ने कहा कि उन्हें आज जो जनसमर्थन और सहयोग दिया गया है, वे उसके कर्जदार हैं। साथ ही उन्होंने वादा किया कि सांसद बनने के बाद 50 साल का काम अगले 5 साल में किया जाएगा। रोड शो की शुरूआत से पहले टंडन ने अपने परिवारजनों के साथ और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में सेक्टर-33 स्थित कमलम कार्यालय में शंखनाद और मंत्रोच्चारण के बीच हवन में आहूतियां डालीु। हवन में उनके साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी विशेष तौर पर मौजूद रहे।
हवन के बाद टंडन, मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ विजय रथ पर सवार हुए। रोड शो की शुरूआत पर सेक्टर-34 स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब में टंडन ने शीश नवाया। रोड शो के दौरान जहां-जहां से विजय रथ गुजरा, वहां पर स्थित धार्मिक स्थल पर टंडन ने पूजा की। सेक्टर-37 में परशुराम भवन में पूजा की और सेक्टर-30 में सत्य साईं बाबा मंदिर, बाबा बालकनाथ मंदिर और सेक्टर 29 में साईं मंदिर में आशीर्वाद लिया। रोड शो का जनता ने पूरी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। वहीं भाजपा उम्मीदवार ने रोड शो के दौरान सेक्टर 24, 22, 21 और 20 के बाजारों में लोगों के उत्साह का हाथ जोड़कर अभिवादन किया और अपना समर्थन देने पर आभार जताया। गढ़वाल भवन सेक्टर 27 में उत्तराखंड के लोगों ने टंडन का फूलों की वर्षा के साथ स्वागत किया और उन्हें उत्तराखंड की पारंपरिक टोपी भेंट की।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×