संजय टंडन ने मदर टेरेसा होम में मनाया क्रिसमस
09:45 AM Dec 26, 2023 IST
चंडीगढ़ भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन क्रिसमस के अवसर पर सोमवार को सेक्टर 23 चंडीगढ़ में मदर टेरेसा चेरिटेबल मिशनरी
होम में क्रिसमस मनाते हुए। -हप्र
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 25 दिसंबर (हप्र)
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और हिमाचल भाजपा के सह प्रभारी संजय टंडन ने क्रिसमस के अवसर पर सोमवार को सेक्टर 23 चंडीगढ़ में मदर टेरेसा चेरिटेबल मिशनरी होम का दौरा किया और वहां रहने वाले स्पेशियली चैलेंज्ड उन लोगों से मुलाकात की, जो अपने परिवारों के बारे में भी नहीं जानते हैं कि वे यहां रह रहे हैं। संजय टंडन ने इन लोगों के साथ क्रिसमस मनाई व क्रिसमस की शुभकामनाएं दी, उनके हौसले और संस्थान द्वारा की जा रही सेवाओं को सराहा। उन्हें अंग्रेजी और हिंदी में सनरेज़ की 10 किताबें उपहार में दी। इस अवसर पर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सलाहकार अर्नस मसीह, कैथोलिक पादरी फादर जूलियन प्रदीप और अधिवक्ता दिवाकर जयसवाल भी उनके साथ थे।
Advertisement
Advertisement