मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

संजय सिंह टिकट कटने से नाराज, बोले- 2 दिन में जनता ले फैसला

10:04 AM Sep 09, 2024 IST
सोहना में रविवार को विधानसभा का टिकट कटने के बाद राज्य मंत्री संजय सिंह लोगों को संबोधित करते हुए। -हप्र

गुरुग्राम, 8 सितंबर (हप्र)
राज्य मंत्री संजय सिंह ने कहा कि पार्टी ने उन्हें सोहना विधानसभा क्षेत्र से टिकट नहीं दिया है, जबकि उन्होंने हमेशा ही पार्टी हित में काम किया है और जनता की सेवा की है अब उनके समर्थक अगले 2 दिन में फैसला करें कि वे क्या करें। जो लोग कहेंगे वे वही करेंगे। संजय सिंह रविवार को अपने समर्थकों की सभा को संबोधित कर रहे थे। संजय सिंह ने कहा कि 5 साल के कार्यकाल में उन्होंने सच्चाई, ईमानदारी से लोगों की सेवा की है और किसी में भेदभाव नहीं किया। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी ने जिन्हें इस सीट से उतारा है, उनका जमीनों पर कब्जा है, अधिकारियों से वसूली का आरोप है। जबकि मेरे परिवार पर किसी तरह का कोई आरोप नहीं है तथा हमने ऐसा कोई काम नहीं किया। आज की राजनीतिक स्थिति पर अगले दो दिन में समर्थक जो भी फैसला करेंगे वे उसे स्वीकार करेंगे। उन्होंने कहा कि वे 2019 में भाजपा की टिकट पर विधानसभा में पहुंचे थे और फिर मंत्री पद मिला। सभी 36 बिरादियों को एक साथ लेकर सुख-दुख में हमेशा साथ निभाया। उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में अपराधियों पर कार्रवाई की, बहन बेटियां की सुरक्षा प्रदान करने के लिए भी प्रशासन द्वारा कोई कमी नहीं छोड़ी गई। बैठक में घोषणा की गई की 151 लोगों की कमेटी गठित कर दी गई है, जो अगले दो दिन में फैसला करेगी कि संजय सिंह को क्या करना चाहिए। दो दिन बाद यहां फिर से बैठक होगी और निर्णय लिया जाएगा।

Advertisement

Advertisement