For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

संजय कुंडू बने रहेंगे हिमाचल के डीजीपी

06:37 AM Feb 01, 2024 IST
संजय कुंडू बने रहेंगे हिमाचल के डीजीपी
Advertisement

शिमला, 31 जनवरी(हप्र/एजेंसी)
संजय कुंडू हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक बने रहेंगे। कुंडू को पुलिस प्रमुख के पद से स्थानांतरित करने के हाईकोर्ट के आदेशों को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा निरस्त किए जाने के बाद सुक्खू सरकार ने उनका तबादला आदेश वापस ले लिया है। तबादला आदेश वापस लिए जाने के बाद अब संजय कुंडू डीजीपी बने रहेंगे।
इस बीच प्रदेश सरकार ने आज ऊना व हमीरपुर जिलों के पुलिस अधीक्षकों समेत 36 पुलिस अधिकारियों के तबादले किये हैं। तबदील किए गए पुलिस अधिकारियों में 9 आईपीएस व 27 एचपीएस अधिकारी शामिल हैं। इस संबंध में गृह विभाग की ओर से अधिसूचना जारी की गई है।
कुंडू को दो जनवरी को जारी किया गया तबादला आदेश उच्चतम न्यायालय के 12 जनवरी के निर्देश के अनुपालन में वापस ले लिया गया। शीर्ष अदालत ने व्यवसायी निशांत शर्मा पर दबाव बनाने की कोशिश के आरोप में कुंडू को डीजीपी पद से हटाने के हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेश को रद्द कर दिया था। शर्मा ने यह भी दावा किया था कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है। प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने उच्च न्यायालय के नौ जनवरी के आदेश को चुनौती देने वाली कुंडू की याचिका पर सुनवाई के बाद यह आदेश पारित किया था।

49 तहसीलदार बदले

किसी भी तरह के चुनाव से सीधे तौर पर जुड़े रहने वाले तहसीलदारों के प्रदेश सरकार ने तबादला आदेश जारी किये हैं। प्रदेश सरकार ने आज 49 तहसीलदारों के तबादले किए हैं, जबकि ट्रेनिंग कर रहे 6 तहसीलदारों को तैनाती दी गई है। प्रदेश सरकार में अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व ओंकार चंद शर्मा की ओर से तहसीलदारों के तबादला संबंधी अधिसूचना जारी की है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×