800 मीटर महिला रेस में संजना व पुरुष रेस में आशु ने बाजी मारी
गुंजन कैहरबा/निस
इंद्री, 5 मार्च
शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय में 2 दिवसीय 19वीं एथलेटिक मीट का शुभारंभ किया गया। प्रथम दिन कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डॉ. महेंद्र सिंह बागी के निर्देश अनुसार डॉ. राजकुमार की अध्यक्षता एवं प्राध्यापक डॉ. रेखा द्वारा किया गया। पूर्व प्राचार्य डॉ. विकास अत्री एवं शारीरिक शिक्षा के प्रो. यशपाल मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए। सबसे पहले 800 मीटर महिला रेस हुई, जिसमें प्रथम स्थान पर संजना, दूसरे स्थान पर काफी एवं तृतीय स्थान पर मीनाक्षी रही। इसके बाद 800 मीटर पुरुष रेस में आशु प्रथम, सुनील द्वितीय और विशेष तृतीय स्थान पर रहे। पुरुष की 200 मीटर रेस में सुनील प्रथम, आशु द्वितीय एवं ललित तृतीय स्थान पर रहे। महिलाओं की 200 मीटर रेस में काफी प्रथम, अंजली द्वितीय, एवम मीनाक्षी तृतीय स्थान पर रहे। शॉट पुट में पुरुष प्रथम सचिन, द्वितीय स्थान ललित और तृतीय स्थान चिराग ने हासिल किया। महिला शॉट पुट में प्रथम स्थान कशिश, द्वितीय स्थान काफी तथा तृतीय स्थान संजना ने हासिल किया। महिलाओं की 400 मीटर रेस में संजना प्रथम, काफी द्वितीय व अंजली तृतीय स्थान पर रही। पुरुषों में ललित प्रथम स्थान, सुनील द्वितीय स्थान और सचिन तृतीय स्थान पर रहे। जैवलिन थ्रो में पुरुषों में ललित प्रथम स्थान, नितिन द्वितीय स्थान और यश तृतीय स्थान पर रहे।