मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मानदेय न मिलने पर सफाई कर्मियों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना

06:10 AM Mar 12, 2025 IST

चरखी दादरी, 11 मार्च (हप्र)
बाढड़ा क्षेत्र के गांवों में तैनात सफाई कर्मचारियों ने मानदेय न मिलने पर मंगलवार को सरकार के खिलाफ रोष जताया और खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। साथ ही समाधान नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है। कर्मचारी संजय, रमेश, मनदीप, महेंद्र, राजबीर, शर्मिला, सूरजमुखी, राजबाला आदि ने बताया कि उन्हें दो माह से सरकार की ओर से मानदेय नहीं दिया गया है। ऐसे में उनका घर खर्च चलाना भी मुश्किल हो गया है और अब होली का त्योहार आ गया है। ऐसे में उनका त्योहार रंगीन होते हुए भी फीका रहेगा। कर्मचारी यूनियन प्रधान सुमेर सिंह ने बताया कि कर्मचारियों को एक साल से पीएफ और ढ़ाई साल से ईएसआई का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है। अब मजबूर होकर उन्होंने धरने का रास्ता अपनाया है। साथ ही सरकार की ओर से जल्द उनका मानदेय नहीं दिया गया तो वे अनिश्चितकालीन धरना जारी रखेंगे और गांवों में कार्य भी बंद रहेगा।

Advertisement

Advertisement