मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सफाई कर्मियों ने काले झंडे लेकर किया विरोध प्रदर्शन

03:40 PM Aug 18, 2021 IST

गुरुग्राम, 17 अगस्त (हप्र)

Advertisement

गुरुग्राम नगरपालिका कर्मचारी संघ के बैनर तले सफाईकर्मियों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर नगर निगम के पुराने कार्यलय से सदर बाजार होते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा काले झंडे लेकर विरोध जताया। प्रदर्शन का नेतृत्व ब्लॉक प्रधान रामसिंह सारसर व मंच का संचालन संघ के सचिव नरेश मलकट ने किया। इस दौरान नगरपालिका कर्मचारी संघ के बसंत व जिला प्रधान राजेश, रामसिंह ने कहा कि सभी लंबित मांगों पर बार-बार बनी सहमति के बावजूद हरियाणा सरकार वादाखिलाफी कर रही है। उन्होंने मांग की कि सभी कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए, समान काम समान वेतन का नियम लागू हो, अग्निशमन विभाग को शहरी एवं स्थानीय निकाय विभाग के अधीन ही रखा जाए, फायर ब्रिगेड के 1366 पे रोल के कर्मचारियों को स्वीकृत पदों पर समायोजित किया जाए आदि। इस अवसर पर सर्व कर्मचारी संघ के राज्य उपप्रधान सुरेश नोहरा, रामनिवास ठाकरान, सौरभ बलगुहेर, सुरेंद्र, कैलाश, जीते, नरेश चकरपुर, साहून खान व शैलेश ज्ञानचंद समेत अन्य मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
कर्मियोंप्रदर्शन,विरोध