नगरपालिका जाखल में सफाई व्यवस्था बुरी तरह बिगड़ी
टोहाना, 30 अगस्त (निस)
नगरपालिका जाखल में सफाई व्यवस्था बुरी तरह बिगड़ी हुई है, जिसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जगह-जगह लगे गंदगी के ढेर एवं सीवरेज का पानी ओवरफ्लो होकर गलियों में बहता दिखाई देता है।
हरियाणा-पंजाब की सीमा पर बसे कस्बा जाखल की वार्ड-2 की गलियों की तस्वीरें खुद व खुद स्थिति को बयां कर रही है कि किस कदर यहां पर स्वच्छता अभियान पानी में बह रहा है। गंदे पानी की निकासी न होने से मोहल्लावासियों का जीना दूभर हो गया है। लोगों ने इस मामले को लेकर इसकी शिकायत कई बार नगरपालिका कार्यालय जाखल व जनस्वास्थ्य विभाग टोहाना से की, परंतु दोनों ही विभाग अपनी सुस्ती में सोये हुए हैं। मोहल्लावासियों के अनुसार इस समस्या को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री, गृहमंत्री सहित जिला फतेहाबाद के आला अधिकारियों को भी अवगत करवा चुके हैं, परन्तु फिर भी समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। नगरपालिका सचिव सौरभ जैन का कहना है कि यह समस्या
उनके संज्ञान में है, जल्द ही इसका निरीक्षण कर समस्या से निजात दिलाने का कार्य किया जाएगा। मोहल्लावासियों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या
न हो इसके लिए नगरपालिका प्रशासन हर प्रकार से प्रयासरत है।
