मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सेनेटरी इंस्पेक्टर रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार

12:36 PM Jun 09, 2023 IST

लुधियाना, 8 जून (निस)

Advertisement

विजिलेंस विभाग के स्थानीय ब्यूरो ने आज नगर निगम, लुधियाना ज़ोन-डी में तैनात सेनेटरी इंस्पेक्टर जतिन्दर विज को कथित तौर पर 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त सेनेटरी इंस्पेक्टर को अनाज मंडी के निकट टावर कालोनी में रहने वाले प्रेमी राम की शिकायत पर काबू किया गया। उन्होंने बताया कि उक्त शिकायतकर्ता का कहना था कि वह बस स्टैंड लुधियाना के नज़दीक कूड़े से कांच की बोतलें, प्लास्टिक और लोहे का सामान इकट्ठा करता था और उक्त सेनेटरी इंस्पेक्टर उसेसे इस बेकार सामान के बदले 15 हजार रुपए महीना रिश्वत मांग रहा था। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी इंस्पेक्टर पहले ही उससे रिश्वत की पहली किस्त के तौर पर 8 हजार रुपए ले चुका था। आरोपी की प्राथमिक पड़ताल के उपरांत लुधियाना रेंज की विजिलेंस टीम ने जाल बिछाकर आरोपी इंस्पेक्टर को दो सरकारी गवाहों की हाज़िरी में शिकायतकर्ता से रिश्वत की दूसरी किस्त के तौर पर 4 हजार रुपए रिश्वत लेते मौके पर ही काबू कर लिया।

Advertisement
Advertisement