For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सानिया-पाविच की जोड़ी मिश्रित युगल सेमीफाइनल में

12:53 PM Jul 06, 2022 IST
सानिया पाविच की जोड़ी मिश्रित युगल सेमीफाइनल में
Advertisement

विंबलडन, 5 जुलाई (एजेंसी)

Advertisement

भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और क्रोएशिया के उनके जोड़ीदार मेट पाविच ने कड़े मुकाबले में गैब्रिएला दाब्रोवस्की और जॉन पीयर्स को हराकर विंबलडन के मिश्रित युगल सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सानिया और पाविच की छठी वरीय जोड़ी ने सोमवार रात क्वार्टर फाइनल में कनाडा और आस्ट्रेलिया की जोड़ी को एक घंटे और 41 मिनट में 6-4 3-6 7-5 से हराया।

भारत और क्रोएशिया की जोड़ी सेमीफाइनल में रॉबर्ट फराह और येलेना ओस्टापेंको की सातवीं वरीय जोड़ी और नील स्कुप्सी और डिजायर क्रॉविक की दूसरी वरीय जोड़ी के बीच होने वाले क्वार्टर फाइनल की विजेता से भिड़ेगी। आल इंग्लैंड क्लब पर मिश्रित युगल में यह सानिया का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। वह इससे पहले 2011, 2013 और 2015 में क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी। मिश्रित युगल ग्रैंडस्लैम में सानिया सिर्फ विंबलडन खिताब ही नहीं जीत पाई हैं। छह बार की ग्रैंडस्लैम विजेता सानिया पहले ही सत्र के अंत में संन्यास की घोषणा कर चुकी है।

Advertisement

हालेप क्वार्टर फाइनल में

रोमानिया की सिमोना हालेप ने एकतरफा मुकाबले में चौथी वरीय पाउला बाडोसा को सीधे सेटों में हराकर विंबलडन टेनिस के महिला एकल क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। सोलहवीं वरीय हालेप ने बाडोसा को 6-1, 6-2 से हराकर आल इंगलैंड क्लब पर लगातार 11वां मैच जीता और पांचवीं बार विंबलडन क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

जोकोविच की लगातार 26वीं जीत : तीन बार के चैम्पियन नोवाक जोकोविच ने विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में मंगलवार को यानिक सिनर को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की। इस टूर्नामेंट में यह उनकी लगातार 26वीं जीत है।

Advertisement
Tags :
Advertisement