मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सानिया-मैकहेल की जोड़ी सेमीफाइनल में

12:05 PM Aug 28, 2021 IST

क्लीवलैंड (यूएसए), 27 अगस्त (एजेंसी)

Advertisement

भारत की सानिया मिर्जा और अमेरिका की क्रिस्टीना मैकहेल की जोड़ी लैंड टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई। सानिया और मैकहेल ने चेक गणराज्य की लूसी राडेस्का और चीन की शुआई झांग को 6-3, 6-3 से हराया।

उन्होंने नौ ब्रेक प्वाइंट में से पांच भुनाकर आसान जीत दर्ज की। अब उनका सामना नॉर्वे की उलरिक्के इकेरी और अमेरिका की कैथरीन हैरीसन की जोड़ी से होगा। सानिया और मैकहेल ने अभी तक टूर्नामेंट में एक भी सेट नहीं गंवाया है । उन्होंने पहले दौर में जॉर्जिया की ओकसाना कालाश्निकोवा और रोमानिया की आंद्रिया मितू को 6-3, 6-2 से हराया था।

Advertisement

Advertisement
Tags :
जोड़ीसानिया-मैकहेलसेमीफाइनल