Sangrur News आमरण अनशन पर बैठे कंप्यूटर शिक्षकों को भाजपा का समर्थन
04:58 AM Dec 30, 2024 IST
संगरूर में रविवार को आमरण अनशन पर बैठे कंप्यूटर शिक्षकों के साथ धरने में शामिल भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद खन्ना। -निस
संगरूर, 29 दिसंबर (निस)Sangrur News भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक अरविंद खन्ना ने रविवार को डीसी कार्यालय के सामने आमरण अनशन पर बैठे कंप्यूटर शिक्षकों के धरने में शामिल होकर उन्हें हरसंभव समर्थन देने का आश्वासन दिया।
Advertisement
खन्ना ने भूख हड़ताल पर बैठे शिक्षक नेता जॉनी सिंगला से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके प्रति सहानुभूति व्यक्त की। उन्होंने कहा कि लंबे समय से संघर्ष कर रहे इन शिक्षकों की जायज मांगों पर पंजाब सरकार का ध्यान नहीं है।
धरने पर बैठे शिक्षकों पर बरसाई लाठियां : खन्ना
मीडिया से बातचीत में खन्ना ने कहा कि पिछले कई महीनों से चल रहे इस धरने के दौरान शिक्षकों पर लाठियां बरसाई गईं, लेकिन सरकार ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया। शिक्षकों की मांगें जल्द पूरी होनी चाहिए ताकि अनशन समाप्त हो सके।
Advertisement
उन्होंने आश्वासन दिया कि वे कैबिनेट मंत्रियों हरपाल चीमा और अमन अरोड़ा से मिलकर शिक्षकों की समस्याओं का समाधान कराने का प्रयास करेंगे। खन्ना ने कहा कि अनशन पर बैठे शिक्षक नेताओं की जान उनके परिवार और शिक्षक संघ के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
Advertisement