मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

संघर्ष समिति ने प्रदर्शन कर मनाया ‘धिक्कार दिवस’

10:42 AM Jul 06, 2023 IST
रेवाड़ी के एनएच-11 पर बुधवार को कुंड कस्बे में प्रदर्शन करते एम्स संघर्ष समिति के सदस्य।-हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 5 जुलाई (हप्र)
घोषणा के 8 साल बाद भी सरकार द्वारा एम्स निर्माण न करने के विरोध में कुंड स्थित मनेठी उपतहसील में एम्स बनाओ संघर्ष समिति ने बुधवार को ‘धिक्कार दिवस’ मनाया गया। इस दौरान एनएच-11 पर प्रदर्शन कर अधिग्रहित जमीन तक जुलूस निकाला गया। सभी ने एम्स निर्माण की जगह की मिट्टी को हाथ में लेकर शपथ ली कि जब तक निर्माण नहीं होगा, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा।
समिति के कार्यकारी अध्यक्ष कैलाश चंद, प्रवक्ता राजेंद्र सिंह, सचिव ओमप्रकाश सैन, डॉ. एचडी यादव, लक्ष्मण सिंह, कर्नल राजेंद्र ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बावल रैली में 5 जुलाई 2015 को रेवाड़ी में एम्स निर्माण की घोषणा की गई थी। उन्होंने कहा कि एम्स निर्माण को लेकर सरकार ने पिछले 8 सालों में आश्वासन पर आश्वासन देकर जनता का भरोसा तोड़ा है। क्षेत्र का नागरिक एम्स निर्माण की आस लगाए हुए है लेकिन सरकार इसके प्रति रुचि ही नहीं दिखा रही। उन्होंने कहा कि गांव माजरा के किसान व पंचायत धन्य है, जिन्होंने अपनी पीढियों की रोटी को एम्स के लिए बेच दिया और एम्स को बाहर जाने से रोक लिया। अब जमीन भी पूरी दे दी गई है, फिर सरकार मौन क्यों है और यहां के जन प्रतिनिधियों को किस बात का इंतजार है। एम्स का निर्माण क्यों नहीं किया जा रहा है। उन्होंने प्रश्र किया कि क्या सरकार चुनाव नजदीक आने का इंतजार कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि 31 जुलाई तक शिलान्यास नहीं किया गया तो 1 अगस्त को सरकार के जन प्रतिनिधियों को खोल ब्लॉक के गांवों में नहीं घुसने दिया जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Tags :
‘धिक्कारदिवस’प्रदर्शनमनायासंघर्ष,समिति
Advertisement