मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

संघर्ष कमेटी की प्रशासन को चेतावनी, शव डीसी दफ्तर में रखकर होगा प्रदर्शन

07:44 AM Aug 07, 2024 IST
Advertisement

गुरतेज सिंह प्यासा/निस
संगरुर, 6 अगस्त
गांव लहिल कलां के मृतक राज सिंह की मौत और पीड़ित परिवार को न्याय देने की मांग को लेकर आज डीसी की गैरमौजूदगी में जनता और लोकतांत्रिक संगठनों की चिट फंड विरोधी एक्शन कमेटी ने धरना दिया।
एडीसी विकास के साथ बैठक बेनतीजा रही। इस संबंध में यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए नेताओं ने कहा कि गांव लहिल कलां में राज सिंह जो काफी समय से एक फर्जी चिटफंड कंपनी से परेशान था। जिस तरह उसने राज सिंह से 35 लाख रुपये की ठगी की है, उसी तरह उसने अन्य लोगों से भी करोड़ों रुपये हड़पे हैं। पीड़ित परिवार द्वारा बार-बार अपने पैसे मांगने के बाद भी, आरोपियों ने उनके पैसे वापस नहीं किए, बल्कि उन्हें डांटा। लंबे समय से तनाव के चलते 30 जुलाई को राज सिंह की मौत हो गई, जिसके बाद से परिजन और विभिन्न जन संगठन लगातार शव को आरोपी के घर के सामने रखकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। आज परिवार और जनसंगठनों ने मांग की कि एफआईआर में नामजद आरोपी की पत्नी समेत अन्य लोगों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और परिवार को अनुकंपा के आधार पर नौकरी और 30 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए। एक्शन कमेटी में शामिल सभी जन संगठनों ने फैसला लिया है कि अगर शाम तक उपरोक्त मांगों का निपटारा न हुआ तो 7 अगस्त को राज सिंह के शव को डीसी दफ्तर संगरूर में रखकर संघर्ष किया जाएगा। इस अवसर पर भूमि प्राप्ति संघर्ष समिति के अध्यक्ष मुकेश मलौद, पंजाब खेत मजदूर यूनियन के बिकर सिंह हथोआ हरभगवान मूनक, गोपी गिर कल्लरभैणी, बीकेयू एकता उगराहां के गगनदीप, जम्हूरी किसान सभा के जिला नेता उधम सिंह, वर्तमान सरपंच जसविंदर सिंह रिंपी, पूर्व सरपंच रणजीत सिंह वालिया, गुरजीत सिंह फौजी लहिल कबीले और अन्य नेता मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement