For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

संघ प्रमुख ने आरक्षण का किया समर्थन

07:38 AM Apr 29, 2024 IST
संघ प्रमुख ने आरक्षण का किया समर्थन
Advertisement

हैदराबाद, 28 अप्रैल (एजेंसी)
भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर आरक्षण को लेकर विपक्ष के हमले के बीच आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को कहा कि संगठन ने हमेशा संविधान के अनुसार आरक्षण का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि संगठन ‘भेदभाव’ व्याप्त रहने तक आरक्षण लागू रखने की वकालत करता है।
यहां विद्या भारती विज्ञान केंद्र के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो का उल्लेख किया और कहा कि इसमें झूठा दावा किया गया है कि आरएसएस आरक्षण का विरोध करता है। उन्होंने कहा कि वीडियो में उन्हें एक बैठक करते दिखाया गया है, जबकि इस तरह की कोई बैठक नहीं हुई है। आरएसएस प्रमुख ने कहा कि जब से आरक्षण अस्तित्व में आया है, संघ ने संविधान के अनुसार इसका पूरी तरह समर्थन किया है। उन्होंने कहा, ‘संघ का कहना है कि आरक्षण तब तक जारी रहना चाहिए जब तक लोग, जिन्हें यह दिया गया है, महसूस करें कि उन्हें इसकी आवश्यकता है।’ कथित वीडियो का उल्लेख करते हुए भागवत ने कहा कि प्रौद्योगिकी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से उसे भी दिखाया जा सकता है, जो नहीं हुआ।
वहीं, भागवत की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को दावा किया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आज कह रहा है कि वह आरक्षण के खिलाफ नहीं है, लेकिन पहले उसने आरक्षण का विरोध करने की बात कही थी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×