ढाई साल में भी शुरू नहीं हो सका सनेटा का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
मोहाली, 12 दिसंबर (निस)
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने सरकार से गांव सनेटा में बने नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को तुरंत शुरू करने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि यह दुखद है 25 बिस्तरों वाला केंद्र पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान बनाया गया था, लेकिन आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली वर्तमान सरकार अब तक इस केंद्र को चालू करने में विफल रही है।
उन्होंने कहा कि इस सेंटर को बने हुए ढाई साल से ज्यादा हो गया है, लेकिन सरकार इस सेंटर को डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, मेडिकल उपकरण मुहैया कराना दूर की बात, यहां एक चौकीदार तक तैनात नहीं कर सकी। सिद्धू ने कहा कि अगर यही हाल रहा तो यह नया भवन कुछ ही समय में खंडहर बन जायेगा। पूर्व मंत्री ने कहा कि इस अस्पताल का शिलान्यास 2021 में सांसद मनीष तिवारी की मौजूदगी में किया था। अस्पताल के लिए सनेटा ग्राम पंचायत द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर 3.11 एकड़ भूमि दान में दी गई थी। यह पूरा प्रोजेक्ट 12.50 करोड़ का था और 3 करोड़ रुपए जारी किए गए थे, जिससे इस पीएचसी का निर्माण पंजाब हेल्थ कॉरपोरेशन द्वारा करवाया गया है। उन्होंने कहा कि शेष साढ़े नौ करोड़ रुपये से अस्पताल में डॉक्टरों व कर्मचारियों के आवासीय कक्ष, एक्स-रे मशीन व अन्य उपकरणों की खरीदारी व इसकी चारदीवारी करायी जानी थी।
इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरकेश चंद शर्मा मच्छली कलां, ठेकेदार मोहन सिंह बठलाना, सुरजीत सिंह मानकपुर कल्लर, मिल्कफेड मोहाली के डायरेक्टर गुरिंदर सिंह दैड़ी, पंडित भूपिंदर कुमार नगरी पूर्व सरपंच, नंबरदार गुरचरण सिंह गीगेमाजरा, शेरसिंह दैड़ी, चौधरी हरनेक सिंह नेकी सनेटा, जीत सिंह विरक सनेटा, गुरजंट सिंह विरक सनेटा, हरपाल सिंह पाली दुराली, नरिंदर कुमार, करम सिंह पूर्व सरपंच माणकपुर कल्लर, प्रदीप सिंह तंगौरी, निर्मल खान आदि भी मौजूद थे।