For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

संधवां, खुड्डियांं, अमन अरोड़ा व अन्य ने श्रद्धांजलि भेंट की

08:20 AM Jul 04, 2025 IST
संधवां  खुड्डियांं  अमन अरोड़ा व अन्य ने श्रद्धांजलि भेंट की
संगरूर के सुनाम में बृहस्पतिवार को बाबू भगवान दास की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह में उपस्थित राजनेता और अन्य। -निस
Advertisement

संगरूर, 3 जुलाई (निस)
पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा के पिता व पूर्व मंत्री पंजाब स्व. बाबू भगवान दास अरोड़ा की 25वीं पुण्य तिथि के अवसर पर सुनाम ऊधम सिंह वाला में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें पंजाब विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां, कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां, हरपाल कौर (मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की माता) और अन्य ने दिवंगत आत्मा को पुष्पांजलि अर्पित की और समाज सेवा के क्षेत्र में उनके योगदान को याद किया। इस अवसर पर बाबू भगवान दास अरोड़ा की स्मृति में निःशुल्क दंत एवं चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि समारोह में विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि बाबू भगवान दास अरोड़ा ने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेमिसाल कार्य करके दूसरों के लिए मिसाल बनने का सौभाग्य प्राप्त किया। कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि वह सुनाम विधानसभा क्षेत्र को आदर्श हलके के रूप में राज्य का अग्रणी हलका बनाने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं। इस अवसर पर गुरदित सिंह सेखों, मनजीत सिंह बिलासपुर, चेतन सिंह जोड़ामाजरा, अशोक पराशर पप्पी, दविंदरजीत सिंह लाडी धोस, गुरप्रीत सिंह बनांवाली, चरणजीत चन्नी व अन्य शामिल हुए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement