For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

संदीप की हत्या का मामला सुलझा, आरोपी अंबाला छावनी से गिरफ्तार

08:11 AM Apr 25, 2025 IST
संदीप की हत्या का मामला सुलझा  आरोपी अंबाला छावनी से गिरफ्तार
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 24 अप्रैल (हप्र)
चंडीगढ़ पुलिस ने गत 14 अप्रैल को सेक्टर-54 के सरकारी स्कूल के पास खून से लथपथ हालत में मिले युवक संदीप की हत्या के मामले को सुलझाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि शराब पीने के बाद पैसों को लेकर हुए विवाद में हमला कर हत्या की गई थी। पुलिस ने आरोपी रोहित उर्फ रॉकी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से मृतक के खून से सने कपड़े (टी-शर्ट और पैंट) भी बरामद किए गए हैं। इस मामले में आरोपियों को पकड़ने के लिए एसएसपी कंवरदीप कौर की सुपरविजन में डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल (डीसीसी) के इंचार्ज इंस्पेक्टर जसपाल भुल्लर और थाना-39 प्रभारी इंस्पेक्टर चिरंजी लाल की अगुआई में टीम बनाई गई थी।
उल्लेखनीय है कि गत 14 अप्रैल की सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर-54 के सरकारी स्कूल के पास एक युवक का शव पड़ा है। हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस की टीमों ने चंडीगढ़, मोहाली, अंबाला रेलवे स्टेशन, दुकानों और गलियों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसके अलावा आरोपी की तलाश के लिए अंबाला के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, झुग्गी-झोपड़ी, मंदिर, गुरुद्वारा, धर्मशाला, कबाड़ी, ऑटो-टैक्सी स्टैंड और कैटरिंग स्टाफ तक से पूछताछ की गई।
एसएसपी कंवरदीप कौर ने बताया कि मृतक संदीप शादी-विवाह में बर्तन धोने का काम करता है और 13 अप्रैल को भी संदीप और आरोपी रोहित चंडीगढ़ में एक फंक्शन में काम करने के लिए आए थे। वहां से आने के बाद दोनों ने शराब पी और सेक्टर-54 पहुंच गए। वहां रोहित ने कहा कि उसे घर जाना है और उसे किराए के लिए पैसे दे दे, लेकिन संदीप ने कहा कि उसके पास पैसे नहीं हैं। इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा शुरू हो गया और उस दौरान रोहित ने पास पड़ा पत्थर उठाकर संदीप के सिर में दे मारा।
एसएसपी ने कहा कि जांच के दौरान टीम ने काफी लोगों से पूछताछ की और इस दौरान चंडीगढ़ पुलिस ने 9 दिन तक अंबाला में जांच की। आरोपी रोहित उर्फ रॉकी को अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना-39 में मामला दर्ज है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement