For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

काब्रच्छा सरपंच उपचुनाव में संदीप 613 वोटों से विजयी

10:34 AM Jun 16, 2025 IST
काब्रच्छा सरपंच उपचुनाव में संदीप 613 वोटों से विजयी
उचाना के गांव काब्रच्छा में विजयी उम्मीदवार को सर्टिफिकेट देते एसडीएम दलजीत सिंह। -निस
Advertisement

उचाना (निस)

Advertisement

पंचायती राज संस्थान के तहत काब्रच्छा गांव में आज सरपंच पद के लिए उपचुनाव संपन्न हुआ। एसडीएम दलजीत सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण माहौल में हुआ और मतगणना के बाद परिणाम भी घोषित कर दिया गया है। कुल 4080 मतदाताओं में से 2918 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस उपचुनाव में दो प्रत्याशी मैदान में थे—क्रम संख्या एक पर करण सिंह और क्रम संख्या दो पर संदीप। प्राप्त जानकारी के अनुसार, करण सिंह को 1145 वोट मिले, जबकि संदीप को 1758 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार संदीप ने 613 वोटों के अंतर से विजय प्राप्त की। इसके अतिरिक्त 15 मतदाताओं ने ‘नोटा’ का विकल्प चुना। एसडीएम दलजीत सिंह ने चुनाव की सफल और शांतिपूर्ण संपन्नता के लिए पुलिस विभाग, अध्यापकों, तथा ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement