संदीप, प्रदीप, बलजीत, राकेश प्रधान, मोहन शर्मा बने बूथ अध्यक्ष
झज्जर, 31 दिसंबर (हप्र)
भाजपा सदस्यता अभियान के जिला संयोजक विनोद बाढ़सा ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ के मार्गदर्शन में बादली विधानसभा क्षेत्र में भाजपा ने बूथ अध्यक्ष चुनने का कार्य शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि बादली विधानसभा क्षेत्र में चार मंडल हैं। हर मंडल में बूथ अध्यक्ष का चुनाव करवाने के लिए पार्टी की ओर से दस -दस प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। विनोद ने बताया कि मंगलवार को बादली विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 89 पर संदीप गुलिया, बूथ नंबर 90 पर प्रदीप, बूथ 91 पर बलजीत, बूथ नंबर 92 पर राकेश प्रधान, बूथ नंबर 93 पर मोहन शर्मा मंडल अध्यक्ष चुने गए। उन्होंने बताया कि इन बूथों पर प्रभारी अनिल प्रधान शाहपुर, सतीश गुभाना, सतनारायण पाहसौर ने पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित कर बूथ अध्यक्ष का चुनाव करवाया। भाजपा सदस्यता अभियान के जिला संयोजक ने बताया कि सक्रिय कार्यकर्ता ही बूथ अध्यक्ष की चुनावी प्रक्रिया में भागीदार बनेगा।