संदीप गर्ग के मिशन ने उठाया 108 महिलाओं की डिलीवरी का खर्च
बाबैन,17 फरवरी (निस )
समाजसेवी संदीप गर्ग ने पिछले दिनों महिलाओं को एक बहुत बड़ी सौगात देते हुए घोषणा की थी कि जिस भी महिला की डिलीवरी होगी, उसका सारा खर्च संदीप गर्ग का मिशन उठाएगा। संदीप गर्ग के इस मिशन द्वारा अब तक 108 महिलाओं की डिलीवरी खर्च उठाया गया है, जो महिलाओं के लिए एक बहुत बड़ी सौभाग्य की बात है। यही नहीं संदीप गर्ग द्वारा हलका लाडवा में अनेक महिला सिलाई सेंटर खोले हुए हैं, इन सिलाई सेंटरों के माध्यम से 765 महिलाएं रोजगार प्राप्त कर चुकी हैं। संदीप गर्ग द्वारा लोगों की सुविधाओं के लिए अनेक एंबुलेंस गाड़ियां चलाई हुई हैं, जो फ्री में लोगों को सुविधा दे रही हैं। संदीप गर्ग ने बाबैन में लोगों के समक्ष कहा है कि उनकी सोच है कि उनके मिशन द्वारा हर घर को लाभ पहुंचे और कोई भी व्यक्ति बीमारी से ग्रस्त और भूखे पेट न रहे। उन्होंने अनेक रसोईयां खोल रखी हैं, जिनके माध्यम से अच्छा बढ़िया क्वालिटी का भोजन फ्री में उपलब्ध हो रहा है, इन रसोइयों के माध्यम से हर रोज करीब 5000 लोग खाना खा रहे हैं। लोगों का कहना है कि संदीप गर्ग आजाद लड़ें या फिर किसी पार्टी की टिकट पर, उनको अबकी बार विधायक बनाना है।