सनातन पद्धति दिखाती है समाज को जीने की राह : पं. उदयवीर
08:02 AM Mar 11, 2025 IST
जगाधरी, 10 मार्च (हप्र)
जगाधरी की शिब्बू मक्खन धर्मशाला में सोमवार को स्व. बाला रानी कौशिक की आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इसमें गद्दी में विराज पंडित उदयवीर शास्त्री ने कहा कि स्व. बाला रानी ने सादगी से भरा जीवन जीया। उनके द्वारा दिए गए संस्कारों पर कौशिक परिवार बखूबी अमल कर रहा है। गरुड़ पुराण का जिक्र करते हुए पंडित उदयवीर ने कहा कि सनातन पद्धति सर्व समाज को जीने की राह दिखाती है। स्व. बाला रानी की आत्मिक शांति के लिए कांग्रेस के नेताओं ने प्रार्थना की।
Advertisement
Advertisement