मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सनातन का अर्थ है चिरकालिक, जो कल था, आज है और कल भी रहेगा : विज

06:44 AM Sep 04, 2023 IST

अम्बाला, 3 सितंबर (हप्र)
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने आज कहा कि सनातन धर्म का अर्थ होता है चिरकालिक, यानी जो आज भी है, कल भी था और कल भी रहेगा। उन्होंने आज ट्वीट करके कहा कि ‘सनातन धर्म का अर्थ होता है चिरकालिक यानी जो आज भी है, कल भी था और कल भी रहेगा। तामिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म के खिलाफ विवादित बयान दिया है। जिस प्रकार महाभारत के युद्ध से पहले श्री कृष्ण ने सभी को कहा था कि वह अपना अपना पक्ष चुन लें कि वह कौरवों के साथ हैं या पांडवों के। उसी प्रकार आईं एन डी आई ए के भी सभी नेताओं को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वे उदयनिधि की विचारधारा के साथ हैं या विरोध मेंं’। गौरतलब है कि डीएमके नेता स्टालिन ने ‘सनातन धर्म को मिटाने’ के मुद्दे को लेकर विवादास्पद बयान दिया था।

Advertisement

Advertisement