मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सनातन है सर्वत्र, हमेशा बना रहेगा : मोहन भागवत

09:20 AM Oct 13, 2023 IST
रोहतक स्थित श्रीबाबा मस्तनाथ मठ में आयोजित कार्यक्रम में मंचासीन संघ प्रमुख मोहन भागवत, योगी आदित्यनाथ, योग गुरु बाबा रामदेव व अन्य। -हप्र

हरीश भारद्वाज/हप्र
रोहतक, 12 अक्तूबर
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि सनातन सर्वत्र है, जो आत्मा के रूप में शरीर में निवास करता है। सनातन हमेशा बना रहेगा। संस्कृति व धर्म सनातन पर आधारित है। सनातन में सभी मतों व संप्रदायों का समावेश है। हमारे लिए देश, धर्म व संस्कृति ही सर्वोपरि है। मोहन भागवत बृहस्पतिवार को स्थानीय श्रीबाबा मस्तनाथ मठ में ब्रह्मलीन महंत चांदनाथ योगी जी की स्मृति में शंखढाल व मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित संत समाज व भक्तों को संबोधित कर रहे थे।
कार्यक्रम में पहुंचे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं नाथ संप्रदाय के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी आदित्यनाथ, योग गुरु बाबा रामदेव ने नाथ संप्रदाय की परम्परा के अनुसार महंत बालकनाथ जी योगी का चादराभिषेक किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महंत बालकनाथ योगी ने कार्यक्रम के मुख्यातिथि व अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह व शॉल भेंट कर सम्मानित किया।
इस मौके पर श्रद्धेय त्रिदंडी चिन्ना श्रीमननारायण जी रामानुजा जियार स्वामी महाराज स्टैचू आफ इक्वलिटी हैदराबाद, महास्वामी निर्मलानंद जी आदि चुनचुन गिरी मठ माडिया, कर्नाटक, स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज, गीता ज्ञान संस्थानम केडीबी रोड कुरुक्षेत्र, स्वामी श्री हरि चेतनानंद जी महाराज, हरी सेवा आश्रम हरीपुर हरिद्वार, डॉक्टर चिन्मय पांडे जी, गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार उत्तराखंड, महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव जी आश्रम हरी मंदिर संस्कृत महाविद्यालय अमरपुरी पटौदी महंत श्री नरहरिनाथ योगी, उपसभापति योगी महासभा फतेहपुर शेखावाटी राजस्थान, महंत पीर श्री हरिनाथ योगी धनौरी हरियाणा ने संबोधित किया।
कार्यक्रम में महंत पीर योगी राजनाथ जी उझाना,श्री महंत पीर हरिनाथ जी योगी धनोरी, श्री महंत पीर शेरनाथ जी योगी सोंगल,श्री महंत पीर लहरनाथ जी रायसन, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा हुड्डा, सांसद दीपेंद्र हुड‍्डा, केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह, विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली, लोकसभा सांसद रमेश चंद्र कौशिक, नायब सैनी व सुनीता दुग्गल, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष ग्रोवर, प्रतिकुलाधिपति डॉ. अंजना राव सहित संत समाज व भक्तगण मौजूद रहे।

Advertisement

जहां धर्म है वहीं विजय है : योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संतों को एक मंच पर लाने के लिए महंत बालकनाथ जी योगी को साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि भारत सनातन धर्म की परंपरा का एक पालक भी है। अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है, सनातन धर्म की परंपरा का विश्वास था तो इसके लिए लड़े। क्योंकि जहां धर्म है, वहीं विजय है। उन्होंने अफगानिस्तान, यूक्रेन व गाजा में युद्ध का जिक्र किया। योग गुरु स्वामी रामदेव ने कहा कि योग परम्परा नाथ संप्रदाय की ही देन है।

मानव कल्याण के लिए प्रयासरत श्रीबाबा मस्तनाथ मठ : महंत बालकनाथ

कार्यक्रम के आयोजक एवं अलवर के लोकसभा सांसद महंत बाबा बालक नाथ ने कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यातिथि एवं विशिष्ट अतिथियों व संतजनों का स्वागत करते हुए कहा कि उन्हें यह अनुभूति हो रही है कि संतों के रूप में आज स्वयं बाबा मस्तनाथ जी इस मठ में पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि वे श्रीबाबा मस्तनाथ के सपने को साकार करने में लगे हुुए है। मठ द्वारा सनातन धर्म के प्रचार के साथ-साथ शिक्षा के प्रचार-प्रसार को भी महत्व दिया जा रहा है। मठ द्वारा समाज सेवा की दिशा में भी निरंतर कदम बढ़ाये जा रहे है।

Advertisement

Advertisement