सनातन धर्म महिला कॉलेज को ओवरऑल ट्राॅफी
नरवाना, 25 नवंबर (निस)
जोनल यूथ फेस्टिवल में पिछले लगातार 5 साल के इतिहास को कायम रखते हुए सनातन धर्म महिला महाविद्यालय ने छठी बार भी ओवरऑल ट्राॅफी अपने नाम की।
इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्या डॉ़ अंजना लोहान ने बताया कि हमारे कॉलेज ने न केवल ओवरऑल ट्रॉफी बल्कि डांस में पंडित बिरजू महाराज ट्रॉफी, सॉन्ग में पंडित लख्मीचंद ट्रॉफी, म्यूजिक में पंडित जसराज ट्रॉफी, थिएटर में सुनील दत ट्रॉफी भी अपने नाम कर कॉलेज का स्वर्णिम इतिहास बनाया। उन्होंने बताया कि इस शानदार सफलता के पीछे छात्राओं, सांस्कृतिक टीम के सभी सदस्यों की दिन-रात की कड़ी मेहनत है।
महाविद्यालय में यूथ फेस्टिवल में शानदार प्रदर्शन पर छात्राओं व प्राध्यापिकाओं ने जश्न मनाया। इस दौरान डीजे की धुन व ढोलक की थाप पर सभी ने खूब नृत्य किया तथा सबने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
इस अवसर पर सांस्कृतिक टीम की कन्वीनर डॉ़ नयनदीप ने बताया कि हमारे महाविद्यालय ने जोनल यूथ फेस्टिवल में कुल 28 विधाओं में भाग लिया जिसमें से 18 आइटम्स में हमारे महाविद्यालय प्रथम स्थान पर आकर रिकमेंडीड पोजीशन प्राप्त की तथा 6 आइटम में कॉलेज द्वितीय स्थान पर रहा।