For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सनातन धर्म सभा ने रचाया जरूरतमंद कन्या का विवाह

08:15 AM Aug 04, 2024 IST
सनातन धर्म सभा ने रचाया जरूरतमंद कन्या का विवाह
कैथल सनातन धर्म मंदिर में वर वधु को आशीर्वाद देते संस्था प्रधान रवि भूषण गर्ग व अन्य। -हप्र

कैथल (हप्र)

Advertisement

सनातन धर्म सभा ने शनिवार को एक जरूरतमंद कन्या की शादी कर उसे ससुराल विदा किया। विवाह कार्यक्रम का आयोजन सनातन धर्म मंदिर के प्रांगण में किया गया था। गांव पाडला निवासी कन्या कविता के विवाह समारोह की अध्यक्षता राजरानी गर्ग ने की व मुख्य अतिथि के रूप में पार्षद अनिल खुराना मौजूद रहे। कविता ने मनोज को वरमाला पहनकर उसे अपना पति स्वीकार किया। मंदिर के प्रांगण में रीति रिवाज के अनुसार दोनों के फेरों की रस्म भी अदा की गई। पंडित अशोक शर्मा ने वैदिक रीति के अनुसार दोनों के फेरे करवाए। सभा के प्रधान रवि भूषण गर्ग ने कहा कि कन्यादान एक बहुत बड़ा महादान है और इसका पुण्य किसी भाग्य वाले को ही मिलता है। शिवरात्रि के दिन अगर कोई व्यक्ति थोड़ा सा भी सहयोग करता है तो उसे शंकर जी पर सवा करोड़ बेलपत्र चढ़ाने के बराबर का पुण्य मिलता है। इस अवसर पर पंडित लज्जाराम पाडला, रामस्वरूप पाडला, मुख्तियार सिंह पाडला, महेश कुमार मित्तल, नितिन बंसल, सुरेंद्र अरोड़ा, महिपाल शर्मा, महेंद्र कुमार बिट्टू टेंट वाला, एडवोकेट राम चौधरी, जोगिंद्र ढुल, राजकुमार जैन, बालकिशन सेतिया, सुनील चाहत वाले व कुलदीप पूनिया ने मौजूद रहकर वर और वधु को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजरानी गर्ग ने की। मुख्य अतिथि अनिल खुराना ने कहा कि समाज के कामों में हर व्यक्ति को बढ़- चढ़कर भाग लेना चाहिए।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×