मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

San Rachel Death: मॉडल और सोशल मीडिया स्टार सैन रेचल ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी ये बात...

11:12 AM Jul 14, 2025 IST
फोटो स्रोत इंस्टाग्राम अकाउंट @san_rechal_official

चंडीगढ़, 14 जुलाई (वेब डेस्क)

Advertisement

San Rachel Death: मशहूर मॉडल और सोशल मीडिया की प्रभावशाली हस्ती सैन रेचल ने आत्महत्या कर ली। 26 वर्षीय सैन हाल ही में शादी के बंधन में बंधी थीं और रंगभेद के खिलाफ अपने बेबाक रवैये के लिए जानी जाती थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सैन ने जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER) में अंतिम सांस ली। इससे पहले उन्हें दो अन्य अस्पतालों में भी ले जाया गया था।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, सैन ने अपने पिता के घर पर बड़ी मात्रा में दवाइयों का सेवन किया था। हालत बिगड़ने पर उन्हें पहले एक सरकारी अस्पताल और फिर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद उन्हें JIPMER रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

Advertisement

प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि सैन अत्यधिक आर्थिक दबाव और निजी तनाव से जूझ रही थीं। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार हाल के महीनों में उन्होंने अपने गहने गिरवी रखकर या बेचकर अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए धन जुटाया था। बताया जा रहा है कि उन्हें अपने पिता से आर्थिक सहायता की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने अपने बेटे की जिम्मेदारियों का हवाला देते हुए असमर्थता जताई।

आत्महत्या नोट और जांच

पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें सैन ने लिखा है कि उनकी मृत्यु के लिए किसी को जिम्मेदार न ठहराया जाए। हालांकि, हाल में हुई उनकी शादी और उससे जुड़ी संवेदनशील परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने तहसीलदार स्तर की जांच के आदेश दिए हैं।

रंगभेद के विरुद्ध सशक्त आवाज

सैन रेचल न केवल अपने मॉडलिंग करियर के लिए जानी जाती थीं, बल्कि भारतीय सिनेमा और फैशन इंडस्ट्री में गहरे रंग की त्वचा वालों के खिलाफ होने वाले भेदभाव को खुलकर चुनौती देने के लिए भी चर्चित थीं। उन्होंने विशेषकर महिलाओं के प्रति रंगभेद के खिलाफ कई बार सोशल मीडिया पर आवाज बुलंद की थी। वर्ष 2022 में उन्हें 'मिस पुदुचेरी' का खिताब भी मिला था।

समाज में गूंजती चर्चा

सैन की असमय मृत्यु ने मानसिक स्वास्थ्य, पेशेवर दबाव और भारतीय मनोरंजन जगत में आज भी मौजूद रंगभेद जैसे मुद्दों को लेकर फिर से बहस छेड़ दी है। सोशल मीडिया पर उनके समर्थक और प्रशंसक दुख के साथ-साथ समाज से आत्ममंथन की अपील कर रहे हैं।

Advertisement
Tags :
Hindi Newssan rachel deathsan rachel gandhisan rachel suicideसैन रेचल आत्महत्यासैन रेचल गांधीसैन रेचल मृत्युहिंदी समाचार