मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

संयुक्त किसान मोर्चा ने विधानसभा चुनाव में भाजपा को हराने का किया फैसला

09:45 AM Aug 21, 2024 IST

भिवानी, 20 अगस्त (हप्र)
संयुक्त किसान मोर्चा हरियाणा ने आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा सरकार की कारगुजारियों और जनविरोधी नीतियों को बेनकाब करने के लिए शांतिपूर्वक अभियान चलाते हुए भाजपा को हराने का निर्णय लिया है। यह निर्णय सुमित सिंह, कंवरजीत सिंह, हरजिंदर और सुरेंद्र सांगवान की संयुक्त अध्यक्षता में आज भिवानी में हुई बैठक में लिया गया। मोर्चा की मीटिंग में कृषि की समस्याओं और सरकार की कारगुजारियों की समीक्षा करने के बाद तय किया कि किसान मजदूर एकता के आधार पर प्रदेश में जातिवाद और सांप्रदायिकता का मुकाबला किया जाएगा। बैठक में कहा गया कि कृषि और रोजगार को बर्बाद करने के अलावा भाजपा की केंद्र और हरियाणा सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य के मामले में सी-2.50 प्रतिशत के फार्मूले को नकार कर किसानों के साथ घोर अन्याय है। इसके साथ ही कर्जा मुक्ति तथा बिजली बिल संशोधन की वापसी पर विश्वासघात किया है। बैठक में कहा गया कि मुख्यमंत्री द्वारा हाल में ही जो विभिन्न घोषणाएं की गई हैं वह मात्र घोषणाएं हैं जो किसानों के आक्रोश को ठंडा करने की चाल है। बैठक में वरिष्ठ किसान नेता जोगेंद्र सिंह उगराहां, पी कृष्णा प्रसाद, सत्यवान सहित विभिन्न किसान संगठनों के अनेक नेता शामिल हुए। इनमें इंद्रजीत सिंह, जोगेंद्र नैन, सुखदेव जम्मू, रवि आजाद, विकास सीसर, धर्मपाल बडाला, मास्टर सतीश, सुबेदार रणबीर मालिक, सतेंद्र लोचब, राजेन्द्र एडवोकेट, बाबा गुरदीप सिंह, कृष्ण जागलान, सुरेन्द्र सांगवान आदि उपस्थित रहे। बैठक में एक प्रस्ताव पारित करके विनेश फोगाट की ओलंपिक में शानदार उपलब्धियों के लिए उनकी सराहना की गयी।

Advertisement

Advertisement