मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

समोसे की रेहड़ी लगाने वाला बना पार्षद, जीत की खुशी में खिलाए समोसे

08:06 AM Mar 13, 2025 IST
अटेली नगरपालिका के चुनाव परिणाम के बाद समर्थकों के साथ खुशी जाहिर करता समोसे की रेहड़ी लगाने वाला राकेश सैनी। -निस

मनोज बुलाण/निस
मंडी अटेली, 12 मार्च
अटेली नगरपालिका के चुनावों में खाती समाज के 4 पार्षद बने, वहीं 1 पार्षद ऐसा भी बना जो अटेली कस्बे के झंडा चौक पर समोसे की रेहड़ी लगाता है। समोसे के स्वाद तथा अपने सरल-मधुर व्यवहार के चलते अटेली के वार्ड-7 से राकेश सैनी पार्षद बना। अपनी जीत की खुशी में राकेश सैनी ने लोगों को समोसे खिलाये। उसने अपनी चाचा किशन सैनी समेत वार्ड के लोगों का भरपूर साथ देने पर आभार व्यक्त किया। अटेली के वार्ड 1, 2, 9, 12 से खाती जाति समाज, वार्ड 8 व वार्ड 5 से वैश्य, यादव समाज से वार्ड 10 तथा 12 से पार्षद बने। वार्ड 3 में प्रजापत, वार्ड 4 से चमार, वार्ड 6 से वाल्मीकि जाति से संबंध रखने वाले पार्षद बने। नपा अटेली में ब्राह्मण जाति के पार्षद हमेशा रहते है, लेकिन अब की बार एक भी पार्षद सदन में नहीं पहुंचा जबकि चुनाव में प्रत्याशी मैदान में थे। इस समाज की आबादी चौथे नंबर पर है।

Advertisement

Advertisement