राष्ट्रीय बालिका दिवस पर ‘सम्मान संजीवनी’ एप लांच
चंडीगढ़, 24 जनवरी (ट्रिन्यू)
हरियाणा की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर महिला एवं किशोरी सम्मान योजना की एप ‘सम्मान संजीवनी’ को लांच किया। एप के माध्यम से योजना के अंतर्गत दी जा रही सुविधाओं को ट्रैक किया जाएगा ताकि समय पर लाभार्थियों को योजना का लाभ मिलता रहे। यह कार्यक्रम कैबिनेट मंत्री के चंडीगढ़ स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित किया गया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि महिला एवं किशोरी सम्मान योजना के तहत 10 से 45 साल तक की बीपीएल महिलाओं व बालिकाओं को सेनेटरी नैपकिन्स दिए जाते हैं। यह लाभ उन्हें आंगनबाड़ी केंद्रों व स्कूलों के माध्यम से पहुंचाए जाते हैं। समय पर उन्हें सुविधा मिले इसलिए यह एप बनाई है। इसमें सभी लाभार्थियों का डाटा इकट्ठा किया जाएगा और हर महीने मिलने वाले लाभ को अपडेट किया जाएगा।
मंत्री ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना की 10वीं वर्षगांठ भी मनाई जा रही है। इसके तहत विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करते हुए महिला सशक्तीकरण और बेटियों के प्रति जागरूकता पैदा करने की दिशा में कार्य किया जाएगा।