For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

समगोत्र विवाह से बिगड़ रहा भाईचारा, कानून में हो संशोधन

11:25 AM Apr 08, 2024 IST
समगोत्र विवाह से बिगड़ रहा भाईचारा  कानून में हो संशोधन
जुलाना क्षेत्र के नंदगढ़ गांव में रविवार को आयोजित महापंचायत में बड़ी संख्या में मौजूद महिलाएं एवं ग्रामीण। -हप्र
Advertisement

दलेर सिंह/हप्र
जींद (जुलाना), 7 अप्रैल
जुलाना क्षेत्र के नंदगढ़ गांव में रविवार को समगोत्र विवाह के विरोध में तथा जाट आरक्षण के समर्थन में खाप पंचायत का आयोजन हुआ। नंदगढ़ बारहा खाप के प्रधान होशियार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस महापंचायत में वक्ताओं ने समगोत्र विवाह का विरोध किया और कानून में संशोधन की मांग उठाई। महापंचायत में ग्रामीण महिलाओं की भागीदारी भी अच्छी रही। वक्ताओं ने कहा कि समगोत्र विवाह कानून से हमारा भाईचारा और सामाजिक ताना- बाना बिगड़ रहा है। गांव की गांव में लोगों के आपसी रिश्ते खराब हो रहे हैं। महापंचायत को संबोधित करते किसान नेता रमेश दलाल, खाप नेता हाशियार सिंह, जुलाना बारहा के कार्यकारी प्रधान बसाऊराम लाठर समेत अन्य वक्ताओं ने समगोत्र विवाह का विरोध और जाट आरक्षण का खुलकर समर्थन किया। उन्होंने कहा कि समगोत्र अर्थान एक गोत्र में शादी न हो, एक गांव में शादी न हो और इसके लिए कानून में संशोधन जरूरी है। हरियाणा में खाप पंचायतें लंबे समय से समगोत्र विवाह के खिलाफ आंदोलन करती आ रही हैं, लेकिन सरकार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही। उन्होंने कहा कि समगोत्र विवाह के मुद्दे को लेकर फिर से आंदोलन की जरूरत है। सही समय आने पर इसको लेकर फिर से आंदोनल शुरू किया जाएगा। इस मौके पर सोमबीर पहलवान, पवन लाठर, रोहतास, कुलदीप दलाल समेत कई अन्य गांवों के सरपंच व खाप पंचायत प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×