मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हमीरपुर में जूतों की दुकान में घुसा सांभर, ट्रेंकुलाइज कर जंगल में छोड़ा

08:59 AM May 07, 2025 IST
हमीरपुर में जूतों की दुकान में घुसा सांभर। -निस

हमीरपुर, 6 मई (निस)
जिला मुख्यालय के मेन बाजार के पास स्थित केसीसी बैंक के नजदीक जूतों की दुकान में मंगलवार सुबह एक सांभर अचानक आ पहुंचा। जंगल से भटककर आए इस जानवर को देख दुकानदार हैरान रह गया। उसके शोर मचाने पर आस-पास के दुकानदार और राहगीर भी मौके पर पहुंच गए। इस घटना के कारण सड़क पर भारी भीड़ जमा हो गई और यातायात प्रभावित हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और भीड़ को नियंत्रित कर यातायात को सामान्य किया।
सूचना पर डॉ. नितिन के नेतृत्व में वाइल्डलाइफ विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने पहले ट्रेंकुलाइजर गन से सांभर को बेहोश किया और फिर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। फॉरेस्ट गार्ड अजय शर्मा ने बताया कि जंगलों में आग की घटनाओं के कारण जानवर असुरक्षित महसूस करते हैं और आबादी वाले इलाकों की ओर भागते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि जंगलों को आग से बचाएं, ताकि वन्यजीव सुरक्षित रह सकें।

Advertisement

Advertisement