Sambhal violence: राहुल गांधी को नहीं मिलेगी संभल में एंट्री, पुलिस कमिश्नर ने दी यह हिदायत
चंडीगढ़, 3 दिसंबर (ट्रिन्यू)
Sambhal violence: संभल में राहुल गांधी की एंट्री को बैन कर दिया गया है। दरअसल, शाही जामा मस्जिद मामले को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी संभल में दौरा करने वाले हैं लेकिन इससे पहले ही प्रशासन अलर्ट हो गया है।
मुरादाबाद कमिश्नर ने कहा कि संभल के हालात को देखते हुए किसी भी बाहरी व्यक्ति को जिले में आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। जिले में डीएम द्वारा लगाए गए प्रतिबंध को लागू किया गया है। ऐसे में अगर राहुल गांधी प्रवेश करने की कोशिश करेंगे तो कानून के अनुसार उन्हें रोकने के लिए सभी कोशिशें की जाएंगी।
गौरतलब है कि बीते दिनों यूपी के संभल जिले में शाही जामा मस्जिद सर्वे पर सवाल उठ रहे हैं। सर्वे को लेकर जिले में हिंसक माहौल है और 4 लोगों के मौत की खबर भी सामने आई है। इसके अलावा कई पुलिसवालों के घायल होने की खबरें भी मिल रही हैं।
पुलिस जिले में बवाल और तोड़फोड़ करने वालेउपद्रवियों को ढूंढ रही है। इसी बीच, राहुल गांधी ने 4 दिसंबर को संभल दौरे का ऐलान किया है। हालांकि जिले में कांग्रेस और सपा नेताओं के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। राहुल गांधी के दौरे को देखते हुए पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है।
मुरादाबाद कमिश्नर ने कहा कि जिले में लगे प्रतिबंध सभी पर लागू होंगे, राहुल गांधी पर भी। उन्होंने कहा कि हम किसी को रोकना नहीं चाहते लेकिन हम संभल की स्थिति को देखते हुए उन्हें यह कदम उठाने पड़ेंगे। उन्होंने राहुल गांधी व अन्य से अनुरोध करते हुए कहा कि वे संभल न जाएं।
राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के कांग्रेस सांसदों के साथ बुधवार को संभल का दौरा करेंगे। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। राय ने बताया कि पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा भी राहुल के साथ संभल का दौरा कर सकती हैं। उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘प्रतिनिधिमंडल में उत्तर प्रदेश से पार्टी के सभी छह सांसद शामिल होंगे, जिसका नेतृत्व राहुल गांधी करेंगे। इनमें पार्टी महासचिव और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे भी होंगे।''