For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Sambhal Muharram : संभल में मुहर्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, ड्रोन और 12 हजार कैमरों से होगी जुलूसों की निगरानी

09:15 PM Jul 05, 2025 IST
sambhal muharram   संभल में मुहर्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम  ड्रोन और 12 हजार कैमरों से होगी जुलूसों की निगरानी
Advertisement

संभल (उप्र), 5 जुलाई (भाषा)

Advertisement

Sambhal Muharram : संभल में रविवार को निकलने वाले मुहर्रम के जुलूस को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं और ड्रोन के अलावा 12 हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरों के जरिये जुलूसों की निगरानी की जाएगी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पिछले वर्ष नवंबर में संभल के कोट गर्वी इलाके में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा संरक्षित शाही जामा मस्जिद के अदालत के आदेश पर सर्वेक्षण को लेकर स्थानीय लोगों और प्रशासन के बीच झड़पें हुई थीं, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी और पुलिस और प्रशासन के 29 कर्मियों सहित कई लोग घायल हो गए थे।

Advertisement

इसके बाद से लगातार संभल संवेदनशील बना हुआ है और पुलिस हर छोटे-बड़े आयोजन में सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था कर रही है। संभल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कृष्ण कुमार विश्नोई ने पत्रकारों को बताया कि जिले में 343 ताजिये हैं, जो मुहर्रम के जुलूस में निकाले जाएंगे। प्रत्येक ताजिये के साथ एक पुलिसकर्मी को नोडल के रूप में तैनात किया गया है।

उन्होंने कहा कि ताजियेदारों ने अपने स्वयंसेवकों की सूची भी दी है, जिन्हें पुलिस द्वारा विशेष पहचान वाले कार्ड दिये गए हैं, ताकि कोई परेशानी हो तो उन्हें पहचाना जा सके। विश्नोई ने बताया कि पुलिस के सहयोग के लिए तीन कंपनी पीएसी (प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी) और एक कंपनी आरआरएफ (त्वरित प्रतिक्रिया बल) तैनात रहेगी। सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है।

Advertisement
Tags :
Advertisement