For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Sambhal Bakrid Advisory : संभल जिलाधिकारी का फरमान जारी... बकरीद पर खुले में कुर्बानी पर लगाई पाबंदी

02:51 PM Jun 03, 2025 IST
sambhal bakrid advisory   संभल जिलाधिकारी का फरमान जारी    बकरीद पर खुले में कुर्बानी पर लगाई पाबंदी
संभल में सुरक्षाकर्मी शाही जामा मस्जिद के पास पहरा देते हुए। -प्रेट्र
Advertisement

संभल (उप्र), 3 जून (भाषा)

Advertisement

Sambhal Bakrid Advisory : संभल के जिलाधिकारी (डीएम) राजेंद्र पेंसिया ने मंगलवार को कहा कि बकरीद के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर पशुओं की कुर्बानी देने की अनुमति नहीं दी जाएगी और लोक व्यवस्था को बाधित करने का प्रयास करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पेंसिया ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि त्योहार से पहले शांति समिति की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें उन क्षेत्रों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए जहां ईद की नमाज होगी। देश में ईद-उल-अजहा या बकरीद का त्योहार शनिवार (सात जून) को मनाया जाएगा। उन्होंने कहा, "सभी हितधारकों से परामर्श किया गया। कुर्बानी केवल 19 पूर्व-चिह्नित स्थलों पर ही दी जाएगी। जानवरों की कुर्बानी के लिए किसी भी सार्वजनिक या खुले स्थान का उपयोग नहीं किया जाएगा।"

Advertisement

डीएम ने कहा कि प्रतिबंधित जानवरों के वध पर वर्षों से प्रतिबंध है और पिछले पांच वर्षों में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। पेंसिया ने कहा, "ईद की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से होने की उम्मीद है। प्रशासन पानी, बिजली और सफाई की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करेगा।" उन्होंने कहा कि धार्मिक नेताओं को सात जून से नौ जून के बीच दोपहर तीन बजे तक कुर्बानी की रस्में पूरी करने की सलाह दी गई है।

जब उनसे पूछा गया कि क्या कुछ लोगों के खिलाफ निवारक उपाय किए गए हैं, तो पेंसिया ने कहा, "लगभग 900 से 950 लोगों के खिलाफ निवारक प्रतिबंध पहले से ही लागू हैं। शांति भंग करने के किसी भी प्रयास पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।" डीएम ने कहा, "हमने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया है कि कुर्बानी के किसी भी वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं किया जाना चाहिए।"

Advertisement
Tags :
Advertisement