For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

तैराकी चैंपियनशिप पानीपत के समर्थ मलिक ने जीता गोल्ड

10:19 AM Jun 03, 2024 IST
तैराकी चैंपियनशिप पानीपत के समर्थ मलिक ने जीता गोल्ड
पानीपत तैराकी संघ के प्रधान सुखबीर मलिक।-निस
Advertisement

पानीपत, 2 जून (हप्र)
हरियाणा की चौथी फीन तैराकी चैंपियनशिप का एक से दो जून तक मॉडर्न स्कूल, सेक्टर 17 फरीदाबाद में आयोजन किया गया। इस चैंपियनशिप में पानीपत जिला के कुछ बच्चों ने 6 से 8 साल आयु वर्ग की कैटेगरी में भाग लिया। जिसमें समर्थ चौधरी बलदेव मलिक ने 50 मीटर फ्री स्टाइल में सबसे कम समय 47 सेकेंड निकालकर प्रथम स्थान प्राप्त किया और गोल्ड मेडल जीता। द्रोणाचार्य अवॉर्ड प्राप्त कोच इंडियन स्विमिंग एकेडमी डॉ. तपन कुमार ने समर्थ मलिक को गोल्ड मेडल पहनाकर सम्मानित किया। डॉ. तपन कुमार ने समर्थ को उसके आयु ग्रुप कैटेगरी में समस्त हरियाणा में सर्वश्रेष्ठ विजेता घोषित किया। वहीं इस चैंपियनशिप में समर्थ मलिक द्वारा मेडल जीतने पर पानीपत तैराकी संघ के जिला प्रधान सुखबीर सिंह मलिक, महासचिव प्रवीण कादियान व समर्थ के कोच जॉय सहित संघ के अन्य पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं दी।
पानीपत के समर्थ मलिक को गोल्ड मेडल देकर पुरस्कृत करते डॉ. तपन कुमार व साथ खड़े हैं

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×