मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बरसात के बाद तेज होगा समालखा का विकास

08:42 AM Jul 20, 2023 IST
समालखा में बुधवार को डीसी वीरेन्द्र दहिया अपनी पत्नी आरती के साथ झूला झूलते हुए। निस

समालखा (निस) : प्रदेशभर में आयोजित किए जा रहे हरियाणा उदय कार्यक्रम की कड़ी में भापरा में जनसंवाद से जन कल्याण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डीसी विरेन्द्र दहिया ने कहा कि सर्विस लेन के निर्माण के लिए एनएचएआई ने उन्हें 31 जुलाई तक का समय दिया है। बरसात के बाद समालखा के विकास को गति देंगे। डीसी डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया ने अतिक्रमण,जल निकासी सहित विभिन्न समस्याओ पर तेजी से काम करने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि बुधवार के कार्यक्रम में 44 समस्याएं प्राप्त हुई जिनका उपायुक्त ने शीघ्रता से समाधान करने का आश्वासन दिया।

Advertisement

Advertisement
Tags :
बरसातविकास’समालखा