मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

समालखा ने अतिक्रमण पर चला बुलडोज़र

08:36 AM Jul 12, 2025 IST
समालखा में शुक्रवार को दुकानों के आगे किये गये अतिक्रमण को हटाती जेसीबी। -निस

समालखा,11 जुलाई (निस)
पानीपत की तर्ज पर शुक्रवार दोपहर बाद समालखा के मुख्य बाजार रेलवे रोड के अतिक्रमण पर पालिका प्रशासन का बुलडोज़र चलाया गया। पालिका की यह तोड़फोड़ की कार्रवाई ज्यादा देर तक नहीं चली। बीच रास्ते जाकर जेसीबी खराब हो गई। पालिका अधिकारियों ने 8-10 दुकानों के थड़े तोड़ने के बाद एक सप्ताह का अल्टीमेटम देते हुए दोबारा से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने की बात कही।
उल्लेखनीय है कि पानीपत शहर में नगर निगम द्वारा पिछले कई दिनों से अतिक्रमण हटाओ अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है जिसको लेकर समालखा नगरपालिका पर भी शहर से अतिक्रमण हटाने का दबाव बना हुआ था। शुक्रवार दोपहर बाद समालखा नगर पालिका सचिव मनीष शर्मा के नेतृत्व में जेई गौरव कुमार, सफाई निरीक्षक विकास नरवाल करीब 55 सफाई कर्मचारियों को साथ लेकर अतिक्रमण हटाने के लिए भारी पुलिस बल व बुलडोज़र लेकर मुख्य बाजार रेलवे रोड पर पहुंचे और पुराने बस अड्डे से दुकानों के आगे नाले के ऊपर बने थड़े तोड़ने का काम शुरू किया। करीब 8-10 दुकानों के आगे सीमेंट से बनाये गए थड़ो को जेसीबी से तोड़ा गया। कई दुकानदारों ने कार्रवाई का विरोध किया और भेदभाव का आरोप लगाते हुए हंगामा किया लेकिन मौके पर मौजूद थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी ने मामले को शांत कराया।

Advertisement

Advertisement