मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Samalakha कार से एक लाख की अंग्रेजी शराब बरामद

05:21 AM Jan 19, 2025 IST

समालखा, 18 जनवरी (निस)
मुखबिर की सूचना पर हल्दाना बॉर्डर पर नाकाबंदी कर जब समालखा पुलिस ने सफेद रंग की एक कार को रोककर तलाशी ली तो शराब तस्करी का भंडाफोड़ हुआ।
पुलिस ने कार से करीब एक लाख रुपए कीमत की अंग्रेजी शराब बरामद कर आरोपी चालक इरफान निवासी नुर मिया सैयद अहमदाबाद गुजरात के खिलाफ आबकारी अधिनियम केस के तहत गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया है।
समालखा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कैलाश चंद ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार रात करीब 11 बजे हल्दाना बोर्डर पर नाका लगाकर वाहनों की चैकिंग शुरू की। इसी दौरान सूचना के अनुसार एक सफेद रंग की कार को रोका गया। चालक को नीचे उतार कर कार की तलाशी ली गई तो कार की पीछे की लाइटों के बम्पर के अंदर तथा इंजन के पास शराब की बोतलें व अध्धे बरामद हुए, जिन्हें पट्टीकल्याणा से गुजरात तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस ने कार से अंग्रेजी शराब के अलग-अलग ब्रांड की 67 बोतलें तथा 39 अध्धे बरामद किए।

Advertisement

Advertisement