मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सैम को पता नहीं कि हिंदुस्तान सबसे पुरानी सभ्यता : विज

08:08 AM May 10, 2024 IST

अम्बाला, 9 मई (हप्र)
हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने कांग्रेस के सैम पित्रोदा द्वारा गत दिवस दिए गए बयान की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि सैम पित्रोदा ने जो अपना ज्ञान बांटा है उसका अर्थ यही है कि हिंदुस्तान के कोई भी ओरिजिनल लोग नहीं थे । सारे बाहर से आए हुए थे। कोई अरब से आया था, कोई चीन से आया था, तो कोई यूरोप से आया हुआ था जबकि इनको पता नहीं है कि हिंदुस्तान सबसे पुरानी सभ्यता है। विज आज मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान सैम पित्रोदा द्वारा कल भारत के लोगों के संबंध में दी गई टिप्पणियों के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। गौरतलब है कि सैम पित्रोदा ने कहा था कि भारत में पूर्व के लोग चाइनीज, दक्षिण के लोग साउथ अफ्रीकन और पश्चिम के अरब जैसे दिखते हैं।। विज ने कहा कि हरियाणा के राखीगढ़ी में जो खुदाई की जा रही है उसकी कार्बन डेटिंग कराई गई है जोकि 8000 साल पुरानी है, विश्व में सबसे पुरानी सभ्यता हिंदुस्तान की है।

Advertisement

Advertisement