For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रामगढ़िया समुदाय की बुद्धिमत्ता और भाईचारे को सलाम: बलबीर सिद्धू

08:48 AM Apr 27, 2025 IST
रामगढ़िया समुदाय की बुद्धिमत्ता और भाईचारे को सलाम  बलबीर सिद्धू
मोहाली में शनिवार को रामगढ़िया बिरादरी के मेंबर्स के साथ मीटिंग करते पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू। -निस
Advertisement

मोहाली, 26 अप्रैल (निस)
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता बलबीर सिंह सिद्धू ने शनिवार को अपने मोहाली स्थित आवास पर रामगढ़िया समुदाय के सदस्यों के साथ बैठक की। उन्होंने समुदाय की मेहनत, समझदारी और देश व पंजाब की तरक्की में दिए योगदान की सराहना की। सिद्धू ने कहा कि आज समय की मांग है कि हम एकजुट होकर समाज कल्याण और विकास के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा, “पंजाब ने सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने में मिसाल कायम की है और इसमें रामगढ़िया समुदाय का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।” सिद्धू ने भाजपा पर धर्म और जाति के नाम पर देश को बांटने का आरोप लगाते हुए कहा कि पंजाब एकता का प्रतीक बना हुआ है।
2027 के चुनावों को लेकर सिद्धू ने विश्वास जताया कि कांग्रेस पार्टी बड़ी जीत हासिल करेगी और पंजाब को विकास के रास्ते पर दोबारा ले जाएगी। उन्होंने कहा कि लोग आम आदमी पार्टी से निराश हो चुके हैं और बदलाव चाहते हैं।
बैठक में निर्मल सिंह सभरवाल, इंदरजीत सिंह खोखर, बिक्रमजीत सिंह हुंझन, दीदार सिंह कलसी समेत कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे। सिद्धू ने कहा कि हम सब मिलकर मोहाली को फिर से विकसित क्षेत्र बनाएंगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement