मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बेटियों को सलाम बेस्ट लिंगानुपात अवार्ड के चलते गांव माजरा बना प्रेरणास्रोत

07:34 AM Apr 08, 2025 IST
बहादुरगढ़् में सोमवार को होनहार छात्रा को सम्मानित करतीं एडीसी सलोनी शर्मा। -निस

बहादुरगढ़, 7 अप्रैल (निस)
बेटियों के जन्म और शिक्षा को लेकर सकारात्मक सोच रखने वाला माजरा गांव आज पूरे जिले के लिए प्रेरणास्रोत बन गया है। वर्ष 2023 में बेहतरीन लिंगानुपात के लिए इस गांव को बेस्ट लिंगानुपात विलेज अवार्ड से सम्मानित किया गया। संवाद भवन में आयोजित कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त सलोनी शर्मा ने ग्राम पंचायत, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली गांव की बेटियों व स्वास्थ्य विभाग की टीम को सम्मानित किया।
इस अवसर पर गांव की 3 प्रतिभाशाली छात्राओं को सम्मानित किया गया। खुशी पुत्री सतपाल (प्रथम स्थान) को 75 हजार, अनुष्का पुत्री दिल सिंह (द्वितीय स्थान) को 45 हजार व गीत पुत्री बिजेन्द्र (तृतीय स्थान) को 30 हजार की नकद राशि देकर सम्मानित किया गया। एडीसी सलोनी शर्मा ने कहा कि यह सम्मान सरकार की बेटी प्रोत्साहन योजना के तहत दिया गया, जो बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय पहल है।
उन्होंने कहा कि गांव नूना माजरा की पंचायत ने जिस समर्पण और जागरूकता से बेटियों के संरक्षण और सशक्तीकरण की दिशा में कार्य किया है, वह पूरे जिले के लिए अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि सिविल सर्जन डा. जयमाला के नेतृत्व में जिला इस दिशा में आने वाले समय में निश्चित रूप से और बेहतर प्रदर्शन करेगा।
महिला सशक्तिकरण और लिंगानुपात सुधार में पंचायत की भूमिका सराहनीय है। कार्यक्रम में गांव के सरपंच जयभगवान और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नूना माजरा के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डा. संजीव कुक्कल को उनके योगदान के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त ग्रामीणों की सक्रिय भूमिका को भी सराहा गया।
इस अवसर पर दलजीत, महावीर, पीएचसी की पूनम, आशा वर्कर सुदेश, राजबाला, जोशी, शंकुतला, आंगनवाड़ी वर्कर देवी और किरण सहित अन्य समाजसेवियों को प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Advertisement

Advertisement