मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

प्रणाम करने से बढ़ते हैं आयु, विद्या, यश और बल : संत हरिकिशन दास

10:06 AM Feb 13, 2024 IST
भिवानी में सोमवार को संत हरि किशन दास महाराज का स्वागत करते स्कूल प्रबंधक समिति के महासचिव डॉ. पवन कुमार बुवानीवाला। -हप्र

भिवानी, 12 फरवरी (हप्र)
स्थानीय वैश्य मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में आज वृंदावन धाम से आये संत हरिकिशन दास महाराज ने अपने वचनों से विद्यार्थियों को सरोबार करते हुए तीसरे दिन के कार्यक्रम के अंतिम दिन कहा कि विद्या मनुष्य को ऊर्जा, निडरता और स्वावलंबन जैसे गुण देती है। उन्होंने गीता के महात्म्य को समझाते हुए कहा कि इससे हमें शिष्टता, संस्कार सौम्यता एवं अनुशासन जैसे गुण प्राप्त होते हैं। उन्होंने इस अवसर पर प्रणाम में अथाह शक्ति बताते हुए कहा कि प्रणाम करने से मनुष्य की 4 चीज़ें आयु, विद्या, यश और बल बढ़ते हैं।
इस मौके पर वैश्य महाविद्यालय शिक्षा समिति के महासचिव डॉ. पवन कुमार बुवानीवाला ने कहा कि संत-महात्मा समाज की ऐसी विभूतियां होती हैं जो नित समाज कल्याण के चिंतन में लीन रहती हैं। संत-महात्माओं के आशीष वचनों से हमें शक्ति मिलती है।
इस मौके पर विद्यालय प्राचार्या ने महाराज हरिकिशन दास का विद्यालय पहुंचने पर स्वागत किया।

Advertisement

Advertisement