For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

न्यू हैप्पी पब्लिक की सलोनी साइंस में 95.6% अंक लेकर स्कूल में अव्वल

10:44 AM May 14, 2024 IST
न्यू हैप्पी पब्लिक की सलोनी साइंस में 95 6  अंक लेकर स्कूल में अव्वल
यमुनानगर के न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल प्रबंधक विद्यार्थियों का मुंह मीठा करवाते हुए। -हप्र
Advertisement

यमुनानगर, 13 मई (हप्र)
सीबीएसई द्वारा सोमवार को घोषित 12वीं कक्षा का बोर्ड परिणाम में न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल, यमुनानगर का परीक्षा परिणाम शानदार रहा।
कुल 102 विद्यार्थियों में से स्कूल की छात्रा सलोनी ने साइंस संकाय में 95.6 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में पहला स्थान हासिल किया, जबकि कनिका व तन्वी लखेरा ने कॉमर्स संकाय में 94.2 प्रतिशत अंक लेकर में कॉमर्स में पहले स्थान पर जगह बनाई।
स्कूल की प्राचार्य डॉ. बिंदु शर्मा ने बताया कि 12वीं की परीक्षा में कुल 102 बच्चों ने परीक्षा दी थी। विज्ञान संकाय की सलोनी ने सर्वाधिक 95.6 प्रतिशत अंक लेकर पहला स्थान हासिल किया, जबकि सुहानी ने 94.8 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा तथा कनिका व तन्वी लखेरा ने 94.2 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इनके अलावा केतन ने 93.8, अभय रावत ने 92.6, अंकिता ने 91.6, निहारिका ने 91.6, सिमरन ने 90.2 व रोजा ने 90.2, संकेत कुमार व दिव्यनशी ने 89.8, गुरमानी व पूजा ने 89%, कार्तिक व अमनीत कौर ने 88.8, गौरव कुमार व नेहा ने 88.2, यशिका ने 87.4, रीधम शर्मा व शगुन शर्मा ने 87, गगनप्रीत सिंह ने 85.6, अभिनव शर्मा व सिमरन कौर ने 85.4 प्रतिशत अंक लेकर कीर्तिमान स्थापित किया। प्रिंसिपल डॉ.बिंदु शर्मा ने बताया कि संगीत विषय में निहारिका, सलोनी, कनिका व तन्वी लखेरा ने 92, गगनप्रीत सिंह ने 91 अंक प्राप्त किए।
अंग्रेजी विषय में सलोनी ने 96, अंकिता ने 95, यशिका ने 94, अमनीत कौर, सिमरन व सुहानी ने 93, केतन ने 92, कनिका , स्नेह, निहारिका व रोजा ने 91 अंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया। फिज़िकल एजुकेशन में सलोनी ने 97, गुरमनी व रीधम शर्मा ने 95, अभय रावत, तनिश कुमार, संकेत कुमार, सुहानी, नेहा, यशिका, तन्वी लखेरा ने 94, बंधनप्रीत, पूजा, जैसमीन ने 93, केतन, रणप्रीत व अमनीत कौर ने 92 अंक प्राप्त किए।
स्कूल प्रबंधक समिति के चेयरमैन जीएस शर्मा ने सभी मेधावी बच्चों तथा उनके अभिभावकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि बच्चों की मेहनत का परिणाम है कि आज उन्होंने अपने अभिभावकों के सपनों पर खरा उतरकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×